उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वंविद्यालय की संघटक इकाई गृहविज्ञान महाविद्यालय का 49वां रंगारंग कार्यक्रम हुआ। विशिष्ट अतिथि महिला समृद्धि बैंक की अध्यक्षा डॉ किरण जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम द्वारा छात्राओं को अपने व्यक्तित्व में निखार लाने का अवसर मिलता है।
उन्होंने शैक्षणिक व खेलकूद उपलब्धियों के लिये महाविद्यालय की अधिष्ठाता एवं छात्राओं को बधाई देते हुऐ कहा कि लड़कियां शिक्षा, कौशल व सुसंस्कारों द्वारा घर आंगन में खुशहाली व समृद्धि भर देती हैं।
अधिष्ठाता प्रो. आरती सांखला एंव सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. धृति सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विगत वर्ष में महाविद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों केा प्रस्तुत किया। अधिष्ठाता प्रेा. आरती सांखला ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ शोध एंव प्रसार गतिविधियां भी नियमित चल रही है जिनमें छात्राओं को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक अनुभव दिया जा रहा है। महाविद्यालय वर्ष 1966 से अब तक विभिन्न उपलब्धियों को हासिल करता हुआ वर्ष 2016 को स्वर्ण जयंति वर्ष के रूप में मनाएगा। रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश स्तुति व मानव विकास विभाग के नन्हे-मुन्हे बालकों की मनमेाहक प्रस्तुती से हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी रंगत से लेकर वैस्टर्न कल्चर की झलक प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में जहां विभा आर्चाय द्वारा ’बालिका शिक्षा’ थीम पर देशभक्ति प्रस्तुति ने दर्शकों के हृदय को छू लिया वहीं रेट्रो प्रस्तुति ने सभी केा झूमने पर मजबूर कर दिया।
वर्षभर की गतिविधियों में सक्रिय एवं उत्कृष्ट भागीदारी के लिए वर्ष 2014-15 का बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेन्ट अवार्ड निधि केाठारी को, बेस्ट एनएसएस वॉलिन्टियर नेहा जाटव को, बेस्ट हॉस्टलर स्वाति शुक्ला को, गेम्स व स्पोर्टस की ऑल राउन्डर ट्राफी अनुराधा कस्वॉ को व भोम कुमारी मेहता अवार्ड वर्षा हाड़ा को दिया गया। संचालन डॉ. गायत्री तिवारी, आस्था खत्री व स्वाति शुक्ला ने किया। अंत में छात्रसंघ अध्यक्षा प्रियंका कुमावत ने धन्यवाद दिया।