उदयपुर। विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत-आस्ट्रेालिया के बीच हो रहे मैच पर उदयपुर हिरणमगरी थाना पुलिस ने एक करोड़ से अधिक का सट्टा पकड़ा। दो जनों को गिरफ्तार कर 40 से अधिक मोबाइल, लैपटाप आदि जब्त किए।
सेमीफाइनल में सट्टे की आशंका के चलते पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में सतर्क कर रखा था। हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित को सूचना मिली जिस पर उन्होंनने सेक्टकर 3 स्थित समता नगर में धीरज मेहता के मकान पर दबिश दी जहां धीरज के साथ एक अन्यट युवक बैठा था।
एलईडी पर क्रिकेट मैच चल रहा था। दोनों के पास एक एक लैपटॉप थे। पास में कई फोन रखे थे जिन पर लगातार घंटियां बज रही थी। वे फोन पर बात कर रुपए एक लिख रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए। पुलिस इन्हेंह थाने ले आई और सारा सामान जब्तए कर लिया। दोनों के नाम गिरीश पुत्र सुंदरलाल पोरवाल तथा धीरज पुत्र हुक्मीलचंद मेहता बताए गए। पूछताछ में करीब एक करोड़ बीस लाख रुपए का सट्टा होना बताया।