अष्टद्वार भव्य स्थापना महोत्सव आज
उदयपुर। बलीचा स्थित सुप्रकाशमति ध्यान केन्द्र द्वारा रविवार को आयोजित किये जाने वाले अष्टद्वार स्थापना महोत्सव में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ना शुरू हो गया है। कामधेनु शांतिनाथ जिन मंदिर सहित ध्यानोदय क्षेत्र को रोशनी से से इस तरह से सजाया गया कि वह दूर से ही सभी को आकर्षित कर रहा है।
महोत्सव की पूर्व संध्या पर आज 10 करोड़ की लागत से बनने वाले ध्यानोदय क्षेत्र में धरियावद की हर्जित एण्ड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ से लेकर अंतिम 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर तक सभी भक्ति गीतों “ओ पालनहारे, निर्गुण ओ न्यारे, तेरे बिन हमरा कोनू नहीं…” से गुणगान किया तो वहां उपस्थित हजारों श्रावक-श्राविकाओं की आंखे नम हो गई।
अष्टद्वार स्थापना महोत्सव में भाग लेने के लिए पूरे देश से स्थापनाकर्ता पंहुच रहे है। ध्यानोदय क्षेत्र में सजाये गये गये भगवान शांतिनाथ भगवान गर्भगृह द्वार देख कर श्रृद्धालु अभिभूत हो गए। रविवार सुबह 108 कलशों से 108 इन्द्र-इन्द्राणियों द्वारा गुरू मां का पाद प्रक्षालन कर भूमि शुद्धि की जाएगी तथा संध्याकाल में 108 इन्द्राणियों द्वारा ओम पंच परमेष्टि एवं गुरू मां की आरती की जाएगी।