गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में हुआ सांस्कृ्तिक समारोह
उदयपुर. गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के साहित्यिक, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम ’’हार्मोनी 2015’’ वार्षिक महोत्सव के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के रूप में गीतांजली हॉस्पिटल के चेयरमैन जेपी अग्रवाल, वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ आर के नाहर एवं सीईओ अंकित अग्रवाल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर हुआ। गीतांजली हॉस्पिटल के डीन डॉ एफएस मेहता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वार्षिक महोत्सव के दौरान शिक्षा में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें बेस्ट ग्रेजुएट का पुरस्कार अविरल शाह को दिया गया। हार्मोनी सप्ताह 15 मार्च से 29 मार्च तक मनाया गया। इसके दौरान 15 से 20 मार्च तक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें क्रिकेट, वॉलीबाल, बॉस्केटबाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम, टी टी, खो खो एवं कबड्डी शामिल थे।
इनमें विद्यार्थियों ने जोर शोर से भाग लिया और 22 मार्च को खेलकूद फाइनल्स में जीत हासिल की। इसके बाद 23 व 24 मार्च को साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें रंगोली, प्रेस कॉफ्रंेस, मेंहदी, अंताक्षरी, पेटिंग, केकेफोनिक्स, फन क्विज, एवं डमशराड्स शामिल थे। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भ्रूण हत्या, महिला सशक्तिकरण जैसे प्रबल संदेश दिये। इसके अलावा प्रेस कॉफ्रेंस में विद्यार्थियों ने बाबूराव, दयाबेन, लालू प्रसाद यादव आदि किरदारों का अभिनय करके खूब हंसाया। इसके पश्चात् 27 व 28 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें एकल व युगल गायन प्रतियोगिता, फैशन शॉ और नृत्य प्रतियोगिता शामिल थी जिसमें गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने गानों से मन मोह लिया और वहीं फैशन शॉ में विद्यार्थियों ने भारतीय व पश्चिमी पौशाकों से मंच पर खूब जलवे बिखेरे। इसके साथ ही नृत्य प्रतियोगिता में एकल, युगल व ग्रुप डांस में प्रतिभागी झूम-झूमकर नाचे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के फ्रेंच नाम जैसे ला रोम्प, ला डांस सॉर आदि नामों से भी विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुए। इस पूरे हार्मोनी सप्ताह की संयोजिका डॉ मंजींदर कौर थी।