महावीर जयंती पर कल भव्य शोभायात्रा
उदयपुर। श्रमण भगवान महावीर का 2614 वां जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर जैन परिषद के बैनर तले नौ दिन से चल रहे कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को अंतिम दिन शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें सकल जैन समाज के लोग भाग लेंगे। शहर के सभी चौराहे सजाए गए हैं।
परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 23 मार्च से आरंभ हुए कार्यक्रमों के तहत अंतिम दिन गुरुवार सुबह 8 बजे टाउनहाल से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा का आगाज तपोनिधि से अलंकरण जीवनसिंह लीलादेवी मेहता के ध्वजारोहण से होगा। शोभायात्रा टाउनहॉल लिंक रोड से रवाना होकर बापू बाजार, देहलीगेट, भूपालवाड़ी, बड़ा बाजार, घंटाघर, मोती चोहट्टा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार होते हुए वापस टाउनहॉल पहुंचेगी।
फत्तावत ने बताया कि सम्पूर्ण जुलूस की व्यवस्था जैन जागृति सेंटर के अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी संभालेंगे। सभी पदाधिकारियों को करीब 15 से अधिक वॉकी टॉकी दिए जाएंगे जो जुलूस की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के काम आएंगे। शहर के सभी मुख्य मुख्य चौराहों पर शहर के टेंट हाउस की ओर से भव्य सजावट की गई है।
बधिर व निर्धन लोगों को भोजन
केटरिंग डीलर्स समिति के सचिव राकेश चौधरी के अनुसार समिति अध्यक्ष दिलीप सुराणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि महावीर जयंती पर समिति की ओर से शाम को अंबामाता स्थित मूक एवं बधिर विद्यालय तथा मानव सेवा समिति के साझे में एम.बी.हॉस्पीटल में निर्धन लोगों को भोजन कराया जाएगा। वर्ष भर विविध कार्यक्रम होंगे।