अशोका बेकरी का नया प्रयास, उदघाटन 6 को
उदयपुर। घर में खाना बनाने की इच्छा नहीं है, मेहमान अधिक आ गये हैं, कौनसी सब्जी बनाएं, समझ नहीं आ रहा है तो चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अशोका पैलेस आमजन के लिए लेकर आया है एक ऐसी सुविधा जिसमें एक फोन करें और मनपसन्द शुद्ध शाकाहारी थाली या तैयार सब्जी का ऑर्डर करें और वह आपके घर तक पंहुचायी जाएगी। इस नये कॉन्सेप्ट का 6 अप्रेल को उद्घाटन किया जाएगा।
अशोका पैलेस के अशोक माधवानी ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गृहणी को घर में लहसुन व प्याज छीलने, परिवार के लिए खाना बनाने के लिए कम से कम दो से ढाई घन्टे लगते है। इस अमूल्य समय को बचाने के लिए अशोका पैलेस जनता के लिए शुद्ध सात्विक जैन, पंजाबी व चाइनीज थाली का नया कॉन्सेप्ट ले कर आया है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने मनपसन्द की थाली के लिए फोन कर ऑर्डर कर उसे मंगा सकते है।
मुकेश माधवानी ने बताया कि अशोका पैलेस ऐसी गृहणियों के लिए नया कॉन्सेप्ट शुरू करने जा रहा है, जिन्हें अपने परिजनों या अपने पति के लिए कौनसी सब्जी बनाये, यह समझ में नहीं आ रहा है। ऐसे में अशोका पैलेस बाजार से भी कम दर में प्रतिकिलो की दर पर मटर पनीर, पालक पनीर, कड़ाई पनीर, बटर पनीर मसाला, मिक्स वेज, मलाई कोफ्ता, दाल मखनी, काबुली चना, राजमा दाल तडक़ा,चावल, पुलाव,वेज फ्राई राईस उपलब्ध कराएगा।
विक्रम माधवानी ने बताया कि जैन थाली में नमकीन आईटम, 2 सब्जी, दाल, पुलाव, चपाती, रायता, स्वीट, अचार, सलाद पापड़ तथा पंजाबी थाली में राजमा चावल, छोला, चावल, चटनी, चपाती तथा चाईनीज थाली में फ्राई राईस, मन्चुरियन, चाऊमीन सहित अनेक आईटम उपलब्ध होंगे। इस कॉन्सेप्ट का उद्घाटन 6 अप्रेल को किया जाएगा।
ऑनलाइन पार्टनर – गो झ़ोपिंग के संस्थापक ओजल सुथार एवं मिलिन पंवार ने बताया कि गत 7 महीने से गो झोपिंग उदयपुर की जनता को होम डिलीवरी की सेवाएं मुहैया करा रहा है। इसमें किराणा, फल, सब्जी, बेकरी उत्पाद आदि के ऑर्डर ऑनलाइन लेकर डिलीवरी की जा रही है। अब उदयपुर या बाहर रहने वाले लोग उदयपुर नगर निगम के क्षेत्र में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गो झोपिंग डॉट कॉम पर लाग इन कर लंच अथवा डिनर, केक, पेस्ट्री, फास्ट फूड ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। इसके लिए जल्द ही मोबाइल एप उपलब्ध कराया जाएगा।