उदयपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने नए औद्योगिक क्षेत्रों के साथ पुराने स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। इसको लेकर प्रकोष्ठ की हुई बैठक में सुखेर एवं मादड़ी क्षेत्रों में पानी, बिजली, सडक़ों सहित अन्य आधारभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं होने पर रोष जताते हुए सरकार से आग्रह किया गया कि नए औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित हों लेकिन पुरानों में भी आधारभूत सुविधाएं उपलब्घ कराने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तनवीरसिंह कृष्णावत ने बैठक में कहा कि सुखेर में सडक़ों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है वहीं मादड़ी में भी निरंतर धूल-मिट्टी से परेषानी हो रही है। उन्होंने कहा कि सुखेर में 20 वर्षों से अधिक समय से जमे उद्योगों की जमीनें अब तक कृषि आधारित ही हैं। उनका भू रूपांतरण अब तक नहीं हो पाया है। साथ ही भू विकास की राषि उस समय ले ली गई लेकिन विकास के नाम पर अब तक पानी निकासी की नालियां तक नहीं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में भू रूपांतरण के षिविर लगाए जाएं और उद्योगपतियों को राहत मिले ताकि उनका काम सुचारू चल सके। बैठक में प्रकोष्ठ के विनोद बंसल, कमल नाहर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अंत में भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित किशोर चतुर्वेदी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई।