उदयपुर। अशोका पैलेस द्वारा आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में जनता के लिए फोन पर लंच या डीनर की थाली या तैयार सब्जियंा मंगाने के लिए थाली को पैलेस के अशोक माधवानी, मुकेश माध्वानी एवं विक्रम माधवानी ने लंाच किया।
अशेाक माधवानी ने बताया कि आज 55 थाली लंच की एवं 40 थाली डीनर के लिए बुक की गई। उन्होंने बताया कि जनता के लिए अब यह सुविधा लंच एवं डीनर के टाईम में उपलब्ध रहेगी। मुकेश माधवानी ने बताया कि अशोका पैलेस द्वारा विभिन्न प्रकार की तैयार सब्जियां भी उपलब्ध करायी गई। जो कम से कम 400 ग्राम के पैकेट में उपलब्ध रहेगी।
विक्रम माधवानी ने बताया कि यह सुविधा शुद्ध सात्विक जैन, पंजाबी एंव चाईनीज थाली में उपलब्ध रहेगी। अशोका पैलेस बाजार से भी कम दर में प्रतिकिलो की दर पर मटर पनीर, पालक पनीर, कड़ाई पनीर, बटर पनीर मसाला, मिक्स वेज, मलाई कोफ्ता, दाल मखनी, काबुली चना, राजमा दाल तडक़ा,चावल, पुलाव,वेज फ्राई राईस उपलब्ध कराएगा।
ऑनलाइन पार्टनर -गो झ़ोपिंग के संस्थापक ओजल सुथार एवं मिलिन पंवार ने बताया कि गत 7 महीने से गो झोपिंग उदयपुर की जनता को होम डिलीवरी की सेवाएं मुहैया करा रहा है। इसमें किराणा, फल, सब्जी, बेकरी उत्पाद आदि के ऑर्डर ऑनलाइन लेकर डिलीवरी की जा रही है। अब उदयपुर या बाहर रहने वाले लोग उदयपुर नगर निगम के क्षेत्र में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गो झोपिंग डॉट कॉम पर लाग इन कर लंच अथवा डिनर, केक, पेस्ट्री, फास्ट फूड ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।