समारोह की तैयारी बैठक
उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476 वी जयन्ति समारोह की तैयारी बैठक बुधवार को मेवाड क्षत्रिय महासभा कुम्भा नगर स्थित भवन में अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्रसिंह जगत की अध्यक्षता में हुई।
महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली ने बताया कि 20 मई को प्रताप जयंती समारोह को ऐतिहासिक रूप से मनाने हेतु सर्व समाज को जोड़ा जा रहा है। इस सम्बन्ध में 18 अप्रेल को क्षत्रिय समाज की बैठक बी.एन महाविद्यालय में हुई। 25 अप्रेल को सर्व समाज की बैठक, 9 मई को सर्व समाज की बैठक, 14 मई को 7 दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत होगी जिसमें जन जागरूकता कार्यक्रम, संगोष्ठी, पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ रैली, कवि सम्मेलन, हल्दी घाटी की माटी का पूजन, महराणा प्रताप के सभी प्रमुख सहयोगियों को नमन सहित अनेक कार्यक्रम किये जाएंगे। बैठक मे दिलीप सिह बान्सी, चन्दवीर सिंह करेलिया, घनश्याम सिंह भीण्डर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।