सेहत बनाने के साथ बिजली बचत भी
उदयपुर। अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज उमरड़ा के छात्रों ने निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली बिजली की कमी एवं उसकी बढ़ती दरों को ध्यान में रखते हुए साइकिल संचालित वाशिंग मशीन बनाई है।
साइकिल के साथ में गियर सिस्टम जोड़ा गया है जिसके द्वारा मानव द्वारा उत्पन्न शक्ति को बढ़ाकर मशीन में अधिक ऊर्जा उत्पन्न की जाती है। पॉवर ट्रांसमीशन के लिए बेल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इलेक्ट्रिक वाशिंग मशीन की तरह इस मशीन में एंटी क्लॉटकवाइज तथा क्लॉमकवाइज व्हील मूवमेंन्ट करता है। इस मशीन से लगभग 4 किग्रा से 7.5 किग्रा वजन के बराबर कपड़े धुल सकते हैं। आज के इस वैश्वीकरण के युग में समय की कमी को ध्यान में रखते हुए केवल सुबह के समय में व्यायाम के साथ-साथ बिना बिजली की खपत के हमारे कपड़ों की धुलाई हो जाती है। केवल 1 माह के अल्प समय में महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष मेकेनिकल के चिराग वरसाड़िया, निखिल वासानी, तुषार राड़िया, प्रदीप लाखानी, जयदेव मकवाना, जयदीप सावलिया, ने महाविद्यालय की कार्यशाला में इस वाशिंग मशीन का निर्माण किया। यह प्रोजेक्ट छात्रों ने व्याख्याता निशान्त व्यास के मार्गदर्शन में किया।