95 घुटना रोगियों की जांच
उदयपुर। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान की ओर से रविवार को विज्ञान समिति में अपोलो हॉस्पीटल अहमदाबाद, चन्द्र नी क्लिनिक के साझे में अस्थि व घुटना रोगियों के लिए एक नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया। सर्जन डॉ. एन.एन.शाह ने 95 घुटना रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया।
इससे पूर्व आयोजित समारोह में डॉ. शाह ने कहा कि घुटना रोग के निदान में जहंा नवीन तकनीक का उपयोग किये जाने से ओस्टियोआर्थराईटिस का 100 प्रतिशत निदान होने लगा है। घुटना रोग को लेकर जनता में जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जमीन पर बैठने, इण्डियन टॉयलेट के इसतेमाल से, सीढिय़ा उतरने-चढऩे आनुवंाशिकता,मोटापा तथा जीवन चर्या की शैली का घुटना रोग को बढ़ाने में में काफी अहम भूमिका रहती है। इस रोग से बचाव के लिए उपरोक्त सभी कारणों को दूर करना होगा।
महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के महासचिव भंवर सेठ ने बताया कि निशुल्क शिविर में 95 घुटना रोगियों का डॉ. शाह व उनकी टीम ने जांच कर उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर अपोलो हॉस्पीटल की महाप्रबन्धक राजश्री, संस्थान के अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।