उदयपुर। ठोकर चोराहे स्थित रेल्वे ग्राउण्ड पर मुस्लिम महासभा द्वारा आयोजित एमएमएस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को ग्रीन स्टार व जिमखाना के बीच खेला गया। जिमखाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर में 145 रन बनाये जिसमें मोहम्मद समी ने 49 रन का योगदान दिया।
बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरी ग्रीन स्टार टीम 20 ओवर में 116 रनों पर सिमट गई। जिमखाना की ओर से मोहम्मद समी ने अच्छी बोलिंग करते हुए 3 विकेट भी चटके जिनको मैन ऑफ द मैच ने नवाजा गया। एमएमएस कप के समापन पर मोहम्मद समी को मैन ऑफ द सीरिज व बेस्ट मैन का खिताब शब्बीर के. मुस्तफा ने दिया। बेस्ट बोलर सिकंदर खान को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शब्बीर के. मुस्तफा, अध्यक्षता नजमुल हुसैन, विशिष्ठ अतिथि दिलीप सिंह यादव, छोगालाल भोई, दीपेन्द्र सिंह चौहान व प्रशान्त अग्रवाल मौजुद थे। उप विजेता टीम ग्रीन स्टार क्लब को दिलीप सिंह यादव को हाथों से नवाजा गया। इस अवसर पर जिला कमेटी ने मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस शेख का सम्मान किया। जिला अध्यक्ष इंतखाब हुसैन ने सभी टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए धन्यवाद दिया।