विश्व विरासत दिवस के पोस्टर, पेम्पलेट का किया विमोचन
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्व विद्यालय के संघटक इंस्टीट्यूट आफ राजस्थान स्टडीज साहित्य संस्थान के द्वारा 18 अप्रेल को विश्वय विरासत दिवस के तीन दिवसीय आयोजन के तहत धरोहर को बचाने हेतु आम जनता को संदेश देने हेतु पोस्टर ओैर पेम्पलेट का विमोचन किया गया।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि हमारे देश में विरासत ही है जो आज भी अनूठी पहचान लिए हुए हैं। भारत तो विरासतों का गढ़ है। अतः सामुहिक प्रयासों से ही धरोहर को बचाया जा सकता है। निदेशक प्रो. जीवन सिंह खरकवाल ने बतायाकिपोस्टर,स्टीकर व पेम्पलेटको 18 अप्रेल शनिवार को शहर की जनता को अपनी विरासत बचाने हेतु रैली निकालकर वितरित कर उनको इनकी जानकारी भी दी जाऐगी तथा उसी दिन 12.30 बजे नगर निगम के सभागार में शहर के प्रबुद्ध नागरिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा परिचर्चा का आयोजन भी किया जाऐगा। कार्यक्रम में गुरूवार को प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, निदेशक प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, पीजी डीन प्रो. प्रदीप पंजाबी, प्रो. एनएस राव मौजूद थे।