उदयपुर। भारत की सरजमीं कश्मीर में मसरत अली द्वारा पाकिस्तान का झंडा फहराने और पाक समर्थित नारे लगाने के विरोध में हिन्दू जागरण मंच उदयपुर महानगर एवं विभिन्न हिन्दू संगठनो द्वारा आज शुक्रवार शाम 6 बजे जगदीश चोक पर मसरत आलम का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।
इस अवसर पर नव वर्ष समारोह समिति और आलोक संसथान के निदेशक प्रदीप कुमावत, धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना, हिन्दू जागरण मंच के महानगर संयोजक प्रदीप कुमावत ने कहा कि आतंकवादियो द्वारा खुल्ले आम पाकिस्तान का समर्थन करना और हिन्दुओ को घाटी में ना बसने देने की चेतावनी देना शर्मनाक और राष्ट्र विरोधी हरकत हे और भारत माँ के खिलाफ गद्दारी करने के आरोप में मसरत अली जेसे आतंकवादियो को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। इसके पश्चात् पार्षद गणपत सोनी, प्रदीप कुमावत, नरेंद्र सोनी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, गोविन्द सोनी, मनीष मेहता ने पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन में हिन्दू जागरण मंच उदयपुर महानगर, धर्मोत्सव समिति, धर्म जागरण, विश्व हिन्दू परिषद्, शिव दल, बजरंग सेना, विद्यार्थी परिषद्, स्वर्णकार समाज जागृति संसथान, स्वर्णकार समाज सेवा समिति, अन्नपूर्णा सेवा समिति, मेवाड़ सेना, सज्जन नगर नवयुवक मंडल, कुमावत समाज नवयुवक मंडल, चांदपोल सेवा समिति, कर्मचारी महासंघ सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित थे।