पायड़ा स्थित पद्मप्रभु मंदिर में आठ दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 19 से
उदयपुर। सकल जैन समाज के बैनर तले श्री पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर पायड़ा (आयड़-केशवनगर) की ओर से श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पद्मप्रभु जिनालय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति यज्ञ का आयोजन 19 से 26 अपे्रल तक उदयपुर के सांवलिया गार्डन में होगा। झीलों की नगरी में इस आठ दिवसीय आयोजन के तहत धर्म की गंगा बहेगी। देश भर से संतों, श्रेष्ठीजनों एवं श्रावक-श्राविकाओं का आगमन होगा।
श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी संजय गुडलिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव चार संतों के संघ के मार्गदर्शन एवं सान्निध्य में होगा। इनमें पट्टाचार्य श्री अनेकांत सागर, सरलमना मुनि धैर्यसागर, मेवाड़ रत्न प्रबल सागर एवं बालयोगिनी आर्यिका रत्न सुभूषणमति माताजी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि समारोह में हस्तिनापुर जम्बूद्वीप के रविन्द्रकीर्ति स्वामी विशिष्ट अतिथि एवं प्रतिष्ठाचार्य के रूप में शिरकत करेंगे। संगीतकार भोपाल के संजय कुमार एंड पार्टी समारोह में चार चांद लगाएंगे।
समिति के महामंत्री अनिल कुमार सकरावत ने बताया कि रविवार 19 अप्रेल से आरंभ होने वाले महोत्सव में पहले दिन सुबह 6 बजे गुरु आज्ञा से समारोह की शुरूआत होगी। फिर प्रतिष्ठाचार्य निमंत्रण और नादी मंगल स्थापना का कार्यक्रम होगा। अध्यक्ष प्रकाशचंद्र अदवासिया ने बताया कि 23 अप्रेल को सुबह 6 बजे जन्मोत्सव होगा। जलाभिषेक, शोभायात्रा पाण्डुक शिला की ओर व शांति होम होगा। 24 अप्रेल को सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकलेगी। रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समिति के मुख्य संयोजक रमेशचंद्र चिबोडिय़ा ने बताया कि महोत्सव में महाराष्ट्र से वीर सेवा समिति के करीब सौ से अधिक सदस्य आएंगे जो सेवा देंगे। पहले दिन निकलने वाले जुलूस में हाथी, बग्घी, घोड़े, ऊंटगाड़ी, बैंड व केसरिया साड़ी में महिलाएं एवं श्वेत वस्त्र में पुरुष शामिल होंगे। मंदिर के आसपास केशवनगर, आयड़, पायड़ा आदि क्षेत्रों में सभी जैन समाज के घरों पर पंचरंगी ध्वजा फहराई गई है। साथ ही भव्य डेकोरेशन किया गया है। पूरे पांडाल में दर्शकों की सुविधा के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। आठों दिन सुबह व शाम करीब ढाई से तीन हजार व्यक्तियों का भोज होगा। चिकित्सा व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है।
श्री पद्मप्रभु दिगम्बर जैन समाज पायड़ा के अध्यक्ष रमेशचंद्र पद्मावत ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व श्रावक-श्राविकाओं के ठहरने की व्यवस्था अशोकनगर रोड स्थित सुखसागर पैलेस, वासुपूज्य धर्मशाला, केशवनगर स्थित शीतलनाथ धाम, आयड़ स्थित श्रीराम कॉलेज, सामुदायिक भवन बुक हो चुके हैं। साथ ही शहर की कुछ होटलों में भी बुकिंग करवाई जा चुकी है। सारे कार्यक्रम यूनिवर्सिटी रोड स्थित सांवलिया गार्डन में होंगे।