उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन उमरड़ा द्वारा छात्राध्यापिकाओं के लिए तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने बताया कि सातवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता महाविद्यालय के निदेशक सुभाष राजक के मुख्य आतिथ्य में तथा पूर्वी तम्बोली के विशिष्ट अतिथ्य में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि द्वारा खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कला एवं वाणिज्य, विज्ञान एवं भाषा परिषदों की टीमों की परेड की सलामी ली।
शारीरिक शिक्षक राकेश मेनारिया द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इन तीन दिनों में खो-खो, कबड्डी, डॉज बॉल, गोला फेंक, चम्मच रेस, 50 मीटर दौड़, 50 मीटर वन लेग रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन खो-खो खेल में कला एवं वाणिज्य परिषद् संयुक्त विजेता रहे। चम्मच रेस व गोला फैंक में क्रमश: प्रगति शर्मा, दीपिका जीनगर, आयुषी शर्मा, प्रमिला नागर, प्रगति शर्मा एवं वैजयंती प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। दूसरे दिन कबड्डी खेल में भाषा परिषद् विजय रही। वन लेग रेस एवं 50 मीटर सीधी दौड़ में क्रमश: रेशु, मांगू कुंवर, बबली शर्मा, मांगू, प्रगति एवं रशु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। तीसरे दिन डॉज बॉल में कला एवं वाणिज्य परिषद विजय रही। समापन समारोह में ध्वज अवरोहण महाविद्यालय के निदेशक द्वारा किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक वितरण किया गया।