समर्पण-2015 सम्मान समारोह आयोजित
प्रभुदास पाहुजा को लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड
उदयपुर। रूकमणी फाउण्डेशन, अशोका पैलेस, रोटरी क्लब उदय, तिरूपति ग्रुप एवं अरूणोदय ग्रुप के साझे में शहर में उल्लेखनीय समाज सेवा के जरिये पीडि़तों व जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा करने वाले समाज सेवियों एंव समाज सेवी संस्थाओं का सम्मान समारोह समर्पण-2015 सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित किया गया।
इसमें विभिन्न श्रेणियों में 48 समाज सेवियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को समूह एवं व्यक्तिगत पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एंव विशिष्ठ अतिथि रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी एवं प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी थे।
कोठारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में भावनाएं अधिक जुड़ी होती है क्योंकि इसमें श्रद्धा का समावेश होता है। समाज सेवा करने वालों को पीछे से हौसला बढ़ाने हेतु उनकी पीठ थप-थपाई जाती है तो उन्हें अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
ये हुए सम्मानित : कोठारी,निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, अशोक माधवानी,रोटरी की सहायक प्रान्तपाल डॉ. स्वीटी छाबड़ा, संतोष कालरा, प्रदीप कालरा, हरि कालरा,मुकेश माधवानी ने विभिन्न श्रेणियों के तहत समाज सेवी श्रेणी में कमला शंकर दशोरा, दिनेश चोर्डिया, रविन्द्रपाल सिंह कप्पू, पदम सिंह राठौड़, चमनसिंह राठौड़, सरिता कपूर, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल भार्गव, स्व. भवदत मेहता, अभिषेक पोखरना, सिन्धी युवाज़, लेकसिटी किडनी केयर, नारायण सेवा संस्थान, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हरीश राजानी,डॉ. सीमासिंह, डॉ. प्रेम भण्डारी, शैलेन्द्र सोमानी, मोनिका वैष्णव, गायक आनन्द शर्मा, प्रियांश पालीवाल, इकबाल सक्का, विनय भाणावत, भक्ति शर्मा, अपना संगठन, फोटोग्राफर राजदीप, मोहन श्रीमाली सहित 48 समाज सेवियों एंव संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी प्रभुदास पाहुजा को लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व रूकमणी फाउण्डेशन के प्रदीप कालरा ने बताया कि फाउण्डेशन ने समाज सेवा कार्य में पीडि़तों की मदद हेतु हर समय अग्रणी रहता है। कार्यक्रम में गायक अनिल शर्मा ने मींरा के भजन एवं आनन्द शर्मा, प्रियंाश पालीवाल एवं एमडीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने संगीतमय गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब उदय की अध्यक्ष डॉ.ऋतु वैष्णव ने किया। प्रारम्भ में शालिनी भटनागर ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। अंत में संतोष कालरा ने धन्यवाद दिया।