देवीशंकर चौबीसा को महन्त मुरली मनोहर स्मृति सम्मान
भक्ति शर्मा को सुरेश पालीवाल स्मृति सम्मान
उदयपुर। भगवान परशुराम सर्वब्रह्म समाज समिति व विप्र फाउण्डेशन के तत्वावधान में रविवार को भगवान परषुराम जयति महोत्सव के चौथे दिन भव्य शोभायात्रा, सम्मान समारोह व महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी व महासचिव केके शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे टाउन हॉल से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो बापू बाजार, सूरजपोल, झीणीरेत, मुखर्जी चौक, तेलियों की माता, भड़भूजा घाटी, चौखला बाजार, तीज का चौक, देहलीगेट, बापू बाजार होते हुए पुनः टाउन हॉल आकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई, जहां विप्र समाज के वृद्धजनों व विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इसके पष्चात् महाप्रसादी का आयोजन हुआ ।
शोभायात्रा में सुसज्जित झांकिया, घोडे व वाहन चल रहे थे। रूण्डेडा गांव के मेनारिया ब्राह्मण का दल शोभायात्रा में परम्परागत गेर नृत्य किया। दल ने लाठियों, तलवारों व आग के गोलो के साथ गेर नृत्य किया जिसे विप्रजनों ने सराहा।
शोभायात्रा में भगवान परशुराम की झांकी और मोड़ चतुर्वेदी समाज द्वारा गो हत्या व कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में बनाई गई झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में सम्मिलित विप्रजन उत्साह से जय-जयकार करते विप्र एकता के नारे लगाते, मंगलारण मंत्रों का पाठ करते, भजन गाते चल रहे थे। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर समाजों व विभिन्न संस्थानों ने स्वागत द्वार स्टॉल लगा कर स्वागत किया।
सम्मान समारोह : शोभायात्रा के पष्चात् धर्मसभा में आयोजित सम्मान समारोह में ब्राह्मण एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष देवीषंकर जी चौबीसा को महन्त मुरली मनोहर शरण स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें 11,000 रुपए का चेक, शॉल, उपरणा व भगवान परशुराम का चित्र भेट किया गया। चौबीसा ने ग्यारह हजार रूप्ये पुनः विप्र फाउण्डेषन को समर्पित कर दिये। समाज सेवी सुरेश पालीवाल सम्मान तैराक भक्ति शर्मा को प्रदान किया गया। उन्हें पांच हजार रुपए का चेक, शॉल, उपरना व भगवान श्री परषुराम का चित्र भेट किया गया। भक्ति का सम्मान उसके पिता ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता इंदिरा भण्डारी (औदिच्य), न्यायिक अधिकारी ममता मेनारिया व हरीश मेनारिया, रेसलिंग कोच कैलाश पालीवाल, सार्वजनिक सेवा के लिये मुकेष जानी, गुगल वेब में चयनित सुनित शर्मा, फिजिषियन डॉ. महेष दवे, कार्डियोलोजिस्ट डा. मुकेष शर्मा, डॉ. पंकज त्रिवेदी, वैद्य शोभालाल औदिच्य, स्त्री रोग विषेषज्ञ डॉ. राजरानी शर्मा, बाल चिकित्सक डॉ. अनुराधा सनाढ्य, एनेस्थििस्या विषेषज्ञ डॉ. हेमलता आमेटा, मेल नर्स हेमन्त आमेटा, सीपी जोषी, नरेश बागोरा व नर्स मीना जोशी को सम्मानित किया गया।
वृद्धजन समारोह : समारोह में 90 वर्ष से अधिक आयु वाले श्रीमती भागवंती बाई, श्रीमती चन्द्रावती मोउद्व हीरालाल दुबे, भगवतीलाल शास्त्री, औंकारलाल मेनारिया, श्रीलाल मेनारिया, वेणीराम मेनारिया, सालगराम मेनारिया, मोहनलाल मेनारिया, शिवलाल मेनारिया, परमानन्द नागदा, शांति देवी व्यास, देवकन्या बाई, दामोदरलाल उपाध्याय, श्याम देवी आचार्य, सीता देवी पंचोली, भंवरलाल माली, पन्नालाल मोड, शंकरलाल दवे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता व मेहन्दी व रंगोली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।