भव्य ध्वजारोहण, सहस्त्रधारा अभिषेक, गंगा महाआरती, होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान
उदयपुर। यहां रानी रोड़ स्थित महाकालेष्वर मंदिर में स्वर्ण कलष एवं ध्वजा दंड स्थापना का चतुर्थ पाटोत्सव मंगलवार को विविध पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा।
इसके तहत ध्वजारोहण, सहस्त्रधारा अभिषेक, गंगा महाआरती एवं विशेष शिव पूजा अनुष्ठान होंगे। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेष्वर के तत्वावधान में मंगलवार को प्रख्यात एवं प्राचीन शिवधाम महाकालेश्वरर मंदिर में अभिजित मुहर्रत में स्वर्ण कलश पर स्थित ध्वजादंड पर निष्णात पंडितों के वेदपाठ के साथ ध्वजारोहण होगा। इसके पूर्व प्रातः 10ः30 बजे से 101 वेद पाठी पंडितो के द्वारा सस्वर रूद्र पाठ के साथ पवित्र एकादष नदियों के जल से भगवान महाकालेष्र का अभिषेक किया जाएगा। ध्वजारोहण के दौरान मंदिर प्रांगण में आयोजित हवन में शिवमंत्रों के साथ आहूतियां दी जाएगी। इसके पश्चाात 1008 दीपक से महाआरती की जाएगी। इसी क्रम में मंदिर के उत्तरी छोर पर स्थित फतह सागर किनारे स्थित अति प्राचीन गंगा घाट पर हरिओम महिला सत्संग मंडल द्वारा सैंकड़ों षिवभक्तों की उपस्थिति में गंगा महा आरती उतारी जाएगी। इस मौके पर श्री अमरनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में एवं बाहर से बुलाए गए कलाकारों द्वारा भजनों की रसधारा बहाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हरीओम महिला संत्संग मंडल द्वारा गतवर्ष से ही यहा गंगा घाट पर प्रत्येक मास षिवरा़ित्र पर गंगा आरती आयोजित की जाती रही है। अतः इस प्रथम व र्ष गांठ के मौके पर विशेष आयोजन होंगे। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर महाकालेश्व्र के अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया एवं सचिव एडवोकेट चंद्रशेखर दाधीच ने बताया कि उपरोक्त आयोजन को लेकर एक पाटोत्सव महोत्सव समिति का गठन किया गया है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बी.पी. शर्मा एवं संयोजक श्री ऐडवोकेट केसरीमल सेठी होंगे। समिति के तहत तीन मंडल एवं विभिन्न कार्यों के सम्पादन हेतु तेरह समितियों का गठन कर उनको दायित्व सौंप दिया गया है।