उदयपुर। मेडिकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी की शिकारबाड़ी में हुए समारोह में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें डॉ. अरूण समार अध्यक्ष व आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी सचिव, डॉ. संजय मेहता संयुक्त सचिव एवं डॉ. अबिज़र हुसैन कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए।
इस अवसर पर डॉ. कागजी ने कहा कि सोसायटी समाजहित में स्वास्थ्य संबंधी अनेक विषयों पर प्रतिमाह नि:शुल्क शिविर गोष्ठी एवं सरकार के कार्यक्रमों से सबंधित अभियान में सहभागिता रखेगी।