संत पुलक सागर का उदयपुर प्रवेश 17 को
श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव 24 से
उदयपुर। शहर के गोवर्धन विलास स्थित हीरामन टावर सेक्टर 14 में 24 से 28 मई तक होने वाले श्री चिंतामणि पार्ष्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव के लिए प्रमुख पात्रों का चयन सरलमना मुनि धैर्य सागर महाराज के सान्निध्य में रविवार 26 अप्रेल को किया जाएगा।
श्री चिंतामणि पार्ष्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव समिति के अध्यक्ष हीरालाल मालवी ने बताया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में होगा। इससे पूर्व मुनि पुलक सागर का उदयपुर प्रवेष 17 मई को सुबह 8 बजे होगा।
समिति के मीडिया प्रभारी संजय गुडलिया ने बताया कि 24 मई को ध्वजारोहण व गर्भकल्याणक, 25 मई को जन्मकल्याणक, 26 मई को तप कल्याणक, 27 मई को ज्ञान कल्याणक एवं 28 मई को मोक्ष कल्याणक होगा। प्रतिष्ठाचार्य धरियावद के पं. हंसमुख शास्त्री होंगे वहीं संगीतकार के रूप में भोपाल के राजकुमार एंड पार्टी व मंच कलाकार भिण्ड के उमेष जैन षिरकत करेंगे।
समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप सेलावत ने बताया कि आयोजन में अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच एवं राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच का भी सक्रिय सहयोग रहेगा। बाहर से आने वाले अतिथियों एवं साधर्मियों के भोजन व आवास की व्यवस्था भी की गई है।
समिति के कार्याध्यक्ष मुकेष आंचलिया व महामंत्री वीपी जैन ने बताया कि पात्रों के चयन की श्रृंखला में हीरामन टावर में हाउसिंग सोसायटी का सामूहिक नूतन गृह प्रवेष 30 अप्रेल को किया जाएगा। इस क्रम में 26 अप्रेल रविवार को पात्रों के चयन के बाद शाम को स्वामी वात्सल्य होगा। 27 अप्रेल को डांडिया कार्यक्रम, 29 अप्रेल को रात्रि जागरण व 30 अप्रेल को पूर्णाहुति व मंगल गृह प्रवेश होगा।