रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी
प्रश्न श्रृंखला देख बच्चे अचम्भित
उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा शहर में पहली बार वृह्द स्तर पर नवीन प्रारूप में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 25 स्कूलों की 100 टीमों के बच्चों के सामने कुछ ऐसे प्रश्न आए जिनके उत्तर न तो बच्चों को वरन् सुखाड़िया ऑडिटोरियम में उपस्थित करीब 700 स्कूली बच्चों, अभिभावकों एंव अध्यापकों को भी बमुश्किल से आये।
उनमें से भी कुछ के उत्तर आखिरकार क्विज मास्टर को ही देने पड़े। प्रतियोगिता में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, सेन्ट एन्थोनी स्कूल गोवर्धनविलास ने द्वितीय तथा देहली पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती।
प्रतियोगिता में राजनीति में आने से पूर्व बाला साहब ठाकरे एक अच्छे कार्टूनिस्ट थे, जिन्हें प्यार से काकाजी कहा जाता था, देश का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स ऑनलाईन वेबपार्टल आईआरसीटीसी का है, विश्व में 1975 में मन्चुरियन डिश बाजार में लायी गई, देश का सबसे सुन्दर एयरपोर्ट अगाती आईलैण्ड है, 1968 में प्रकाशक विश्वनाथ ने चंपक नामक बच्चों की पुस्तक को बाजार में उतारा था।
इनके अलावा दिल्ली से इस प्रतियोगिता के लिए विशेष रूप से बुलाये गये क्विज मास्टर गौतम बोस द्वारा पूछे गये प्रश्नों में यह भी था कि रामायण में भगवान राम के दो पुत्रों लव व कुश के नाम पर पाकिस्तान में लावा एवं कुशा नाम के शहर स्थापित है। मेडागास्कार एक ऐसा आईलैण्ड है जहां पौधों व जानवरों की 90 प्रतिशत प्रजातियां पायी जाती है। 1954 स्थापित क्लेयर्स अवार्ड को अब फिल्म फेयर अवार्ड के नाम से जाना जाता है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने दीप प्रज्जवलन किया। इसके अलावा विशिष्ट् अतिथि रोटरी डिस्टिक्ट 3052 के निवर्तमान प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया विशिष्टन अतिथि के रूप में मौजूद थे।
क्लब अध्यक्ष दीपक सुखाड़िया ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में पंहुची एमडीएस पब्लिक स्कूल प्रतापनगर, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, डीपीएस स्कूल, सीडलिंग पब्लिक स्कूल, सेन्ट एन्थोनी हिरण मगरी से 4, तथा सेन्ट एन्थोनी स्कूल गोवर्धन विलास की टीमों में से टीम विजेता, उपविजेता रही। सचिव संजीव जोधावत ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एंव विजेताओं को टाफी एवं पुरूस्कार प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के स्पोन्सर रॉयल मोटर्स, अर्थ डायग्नोस्टिक, राहत हॉस्पीटल एवं चन्द्रा टोयोटा थे। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कर्यक्रम समन्वयक अनुभव लाडिया ने बताया कि महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के अक्षय गहलोत एवं अर्पित मेनारिया ने प्रथम स्थान, सेन्ट एन्थोनी स्कूल गोवर्धनविलास उत्सव शुक्ला एवं करण गम्भीर ने द्वितीय तथा देहली पब्लिक स्कूल महिका झोटा एवं भाव्यांश् माथुर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर टाफी जीती। कार्यक्रम में अध्यक्ष निर्वाचित राहुल भटनागर, आशीष बांठिया, दीपक गोयल सहित अनेक सदस्यों ने कार्यक्रम का सफल बनाया।