उदयपुर। कोटड़ा थानांतर्गत रविवार रात आपसी रंजिश को लेकर पेट के नीचे लात मारने से मौके पर ही वृद्ध की मौत के बाद फरार आरोपी को आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बामणिया फला (मामेर) निवासी बाबूलाल पुत्र पांगता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रविवार रात उसके पास राणा पुत्र जटिया का फोन आया जिस पर उसने चंदू पुत्र हांकला बामणीया द्वारा उसके पिता की हत्याो करने की सूचना दी। वह मौके पर अपने भाइयों के साथ पहुंचा तो देखा कि जटीया पुत्र ओदा जाति बामणीया निवासी मामेर के मकान के पास उसके पिता पांगता बामणीया मृत अवस्था में पड़ा था। जटीया, शान्ता व राणा वगैरह लाश के पास बैठे थे। जटीया ने बताया कि रविवार शाम शान्ता, पांगता तीनो पांगता के घर से गांव में बकरा खरीदने निकले थे कि उसके मकान पर आये। वहां 2 घण्टे बैठे व बातचीत की। उसके बाद 9 बजे तीनों रवाना हुए कि तभी चन्दू पुत्र हांकला जाति बामणीया निवासी बामणिया फला मामेर आया और आते ही पांगता को गाली-गलौज शुरू कर दी। बीच बचाव में चन्दू ने पांगता के पेट के निचले हिस्सेी में लात मारी जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। चन्दू घटना के बाद वहां से भाग गया। पांगता की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने अनुसंधान किया और मुखबिर की सूचना पर जंगल की ओर से पैदल आते हुए वांछित चन्दू पुत्र हाकला बामणीया को घेरा डालकर पकड़ लिया। पकड़ने वाली टीम में भोपालसिंह, एएसआई गिरधारीलाल, कांस्टेघबल लीलाराम, हीरालाल, थावरचन्द शामिल थे।