विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आए उदयपुर
उदयपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि प्रदेश में खान आवंटन के मामलों में भारी घोटाला है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इसकी जांच कराई जानी चाहिए। गजट नोटिफिकेशन 12 जनवरी को जारी हुआ जबकि खान आवंटन इससे पहले ही किया जा चुका था।
वे आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंनने राज्य की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिजली की दरों में चुपचाप 117 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गई। अतिवृष्टि से परेशान किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाने चाहिए। सरकार यदि किसान हितैषी है तो प्रभावित किसानों के ऋण माफ करने चाहिए। उन्होंएने आरोप लगाया कि किसानों को नुकसान के अनुपात में मुआवजा नहीं दिया गया है। फसल खराबे के बाद पहली बार पचास किसान राज्य में मरे हैं। उन्होंाने भाजपा पर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम तक घोषित नहीं किए गए हैं।