उदयपुर। सुविवि में पीएचडी शोधार्थी से कथित दुर्व्य वहार और भ्रष्टादचार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से की जा रही भूख हड़ताल पर बैठे छात्र सोनू अहारी का आज मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की गई।
छात्र सोनू ने बताया कि पर्यवेक्षकों के दुर्व्यचवहार और कथित भ्रष्टारचार के विरोध में यह आंदोलन जारी रहेगा जब तक कि कोई कार्रवाई नहीं हो जाती। छात्र नेता हिमांशु राठौड़ के नेतृत्वज में छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।