उदयपुर। दुनिया में अगर दिल से कुछ करना चाहें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। यह साबित कर दिखाया है शहर को हरा व स्वच्छ बनाए रखने के उद्धेश्य से निर्मित युवा संगठन पुकार ने। संगठन इस बार अपना 75 वां रविवार मना रहा है जो युवाओं के दृढ़ निश्चय का सफल उदाहरण है।
संगठन द्वारा 75 वां रविवार हिरण मगरी, सेक्टर 14 स्थित 4 बटा पार्क को साफ कर समर्पित किया जाएगा जो कि रविवार की सुबह किया जाएगा। पुकार के संस्थापक भुवनेश ओझा के अनुसार 10 नवम्बर 2013 को प्रत्येक रविवार शहर को समर्पित करने के उद्धेश्य से संगठन की शुरुआत हुई जो कि मातृ दिवस पर 75 वां रविवार समर्पित करने जा रहा है। अब तक संघठन द्वारा लगाए लगे 600 से ज्यादा पौधे अच्छी तरह से चल रहे हैं व बढ़ते तापमान से निपटने के लिए भी टीम प्रयासरत हैं।
संगठन के सदस्य आयुष माहेश्वरी के अनुसार संगठन द्वारा 10 से ज्यादा पार्कों को अब तक साफ किया जा चुका है व इस गर्मी मे भी टीम ने 10 सार्वजनिक पार्कों को साफ करने का लक्ष्य बनाया है ताकि आने वाली वर्षा ऋतु में इन स्थानों पर पौधे लगाकर शहर को स्वच्छ व उपयुक्त वातावरण दिया जा सके।