उदयपुर। एक बार फिर टाउन हॉल प्रांगण में उत्साह-उमंग-उर्जा से भरपुर नाचने, गाने, झूमने, लहराने का महामहोत्सव एक श्याम खाटू श्याम के नाम की तैयारियां जोरों पर हैं। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष भी 16 मई को रात्रि 7.30 बजे प्रारंभ होगी।
ख्यातनाम श्याम मंच शिल्पी राजकुमार नवीन कसेरा एवं स्थानीय अनिल नवीन वेद द्वारा 100 से अधिक कारीगरो द्वारा जोर शोर से मंच निर्माण प्रक्रिया जारी है। श्याम भक्त सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि देष के ख्यातनाम भजन गायको में खलीलाबाद से सरदार हरमेन्द्रसिंह रोमी, कोलकाता की शेखावाटी मारवाडी बंगाली मिश्रित मीठी मधुर लुभावनी मनभावन कृष्णवाणी के धनी संजू शर्मा की श्याम भक्तों में काफी मांग रहती है। भोजपुरी पटना की पंजाबी मिश्रित वाली की अद्भुत गायिका गिन्नी गौर के चाहने वालो की भी कमी नहीं है। मंच संचालन महावीर अग्रवाल वासु करेंगे। सभी श्रद्धालु सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है। हर श्रद्धालु भक्त स्वयं अखण्डजोत में आहूति पदरा सकेंगे। इस हेतु इन्हें घृत, खोखरा, पंचमेवा, छप्पन भोग मिष्ठान खीर फलादि लोबान जैसी दिव्य सामग्री की ट्रस्ट द्वारा निशुल्क प्रदान कराई जायेंगी।