कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध, दिया ज्ञापन
छोटी होटलों व रेस्टोकरेंट पर फीस बढ़ोतरी का विरोध
उदयपुर। नगर निगम की साधारण सभा में संख्यार बल के आधार पर प्रस्ता व को सर्वसम्मति बताकर छोटी होटलों और रेस्टोमरेंट पर लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी करने पर तीन पार्षदों ने आयुक्तछ को ज्ञापन देकर विरोध जताया।
प्रस्ताव संख्या 3 नगर निगम उदयपुर (होटल, रेस्टोरेन्ट, बेकरी, मिठाई, पान, खाद्यान्न एवं अन्य खाद्य पदार्थो की बिक्री की दुकानों के नियंत्रण व नियमन विषयक) उपनियम 2014 बाबत् बहस/विचारण के दौरान पार्षद मोहसीन खान, राजेन्द्र वसीटा, राशिद खान ने अपने विचार रखते हुए प्रस्ताव में छोटी होटलों/रेस्टोरेंट एवं अन्य छोटे व्यवसायियों की लाइसेंस फीस में बढोतरी का विरोध करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करवाई, किन्तु नगर निगम उदयपुर के भाजपा बोर्ड ने अपनी संख्या बल के चलते प्रस्ताव को ’सर्वसम्मति‘ से पारित होना बताया, जो अनुचित है। इसके विरोध में आज तीनों पार्षदों ने नगर निगम उदयपुर के आयुक्त को ज्ञापन देकर रिकार्ड में इस प्रस्ताव पर उनकी आपत्ति दर्ज करने एवं की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की।