उदयपुर। नगर निगम स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वार्ड 35, 36 का यकायक निरीक्षण किया जिसमें संतोषजनक सफाई नहीं पाए जाने पर ठेकेदार की 30 प्रतिशत कटौती की गई।
स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश चितौड़ा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र सिंह सैनी ने सुखाडिया सर्कल, फतहपुरा, अशोक नगर, भुपालपुरा, स्टेडियम, हिरण मगरी सेक्टर 4, घंटाघर, हाथीपोल, मधुबन आदि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाए जाने पर वार्ड 35 के ठेकेदार की 30 प्रतिशत कटौती की गई एवं सफाई व्यवस्था सुधार हेतु पाबंद किया गया।
खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले ठेला व्यापारियों के द्वारा गंदगी फैलाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक हिम्मत सिंह पंवार एवं नरेन्द्र श्रीमाली ने 500 रुपए पेनल्टीव वसूल की। शहर के विभिन्न भागों से 11.5 किलो प्रतिबंध पॉलीथीन जब्त की गयी। और 7 चालान आरएमए एक्ट 2009 की धारा 258 में प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने के बनाए गए।