उदयपुर। नगर निगम द्वारा प्रेस क्लब भवन के विस्तार के तहत निर्मित करवाए गए कांफ्रेंस हॉल, गेस्ट रूम सहित ई-लाइब्रेरी रूम का लोकार्पण रविवार को नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत एवं गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया।
क्लब प्रवक्ताग अब्दुल लतीफ ने बताया कि शेखावत एवं कटारिया ने क्लब के विस्तारित भवन का फीता खोल लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। समारोह के पश्चात लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ ने स्वागत उदबोधन दिया। क्लब की ओर से अतिथियों शेखावत, कटारिया सहित महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, मोतीलाल डांगी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा आदि का मेवाड़ी पाग व उपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। सभी अतिथियों को क्लब द्वारा स्मृकति चिह्न भी प्रदान किए गए।
संक्षिप्त उदबोधन में शेखावत ने कहा कि हम आजादी के 66 साल बाद भी हिन्दुस्तान की तकदीर नहीं बदल सके। देश के सवा सौ करोड़ की तकदीर बदलना चुनौती का काम है। हिन्दुस्तान के ह्यूमन को रिसोर्सेज में तब्दील करना समस्या है। शेखावत ने कहा कि गत डेढ़ साल में उदयपुर बदला-बदला सा नजर आने लगा है। भाजपा शासन व कटारिया के प्रयासों से शहर का बेहतर विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि स्मृति बाग एवं पन्नाधाय उद्यान को देख ऐसा लगता है कि जैसे शहर अंगड़ाई ले रहा है। कई वर्षों से चल रहे कार्य पूरे होने लगे है। सडकें चौडी होने के साथ अतिक्रमण मुक्ते शहर दिखाई देने लगता है।
इंफ्रास्ट्रक्चर सिटी बनेगी : विश्व मानचित्र के पटल पर उदयपुर अपने नैसर्गिक सौन्दर्य के कारण ट्यूरिस्ट सिटी के रूप में जानी जाती है। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में इस शहर को कॉम्प्लेक्सिव प्रोपर्टी प्लान के तहत नई विकास की अवधारणा से जोड़ा जाएगा ताकि ट्यूरिस्ट सिटी के साथ उदयपुर को इंफ्रास्ट्रक्चर सिटी में रूप में विकसित किया जा सके। कार्यक्रम में खासी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।