उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित झामरकोटड़ा रोड़ स्थित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन में आज ‘‘माण्डना निर्माण प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वत्सला पण्ड्या ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक सुभाष राजक थे जबकि अध्यक्षता संस्थान की प्रबंधन प्रतिनिधि श्रीमती पूर्वी तम्बोली ने की। इस अवसर पर राजक ने बताया कि सृजनात्मकता पर आधारित गतिविधियों में भाग लेने के लिये छात्राध्यापिकाओं ने प्लाईवुड की शीटों पर गेरू, रेड ऑक्साइड, सिरेमिक पाउडर, चूना एवं विभिन्न रंगों का उपयोग करते हुए माण्डना का निर्माण किया। छात्राध्यापिकाओं ने विवाह की रस्में, राजस्थानी चित्रकला, भगवान गणेश, दीपावली पर बनाई जाने वाली रंगोली आदि विभिन्न थीमों पर आधारित माण्डना का निर्माण किया। माण्डना निर्माण छोटी आयताकार शीटों एवं बड़ी आयताकार शीटों पर सम्पन्न करवाया गया।
प्रतियोगिता में छोटी आयताकार शीटों पर माण्डना निर्माण में प्रथम स्थान हेमलता एवं अर्चना बसेर एवं द्वितीय स्थान मोनिका पाठक एवं सुमन सोलंकी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बड़ी आयताकार शीटों पर माण्डना निर्माण में प्रथम स्थान प्रगति शर्मा, पूजा, प्रियंका सेन एवं द्वितीय स्थान निधि जैन, मोना जोशी एव करिश्मा व्यास ने प्राप्त किया।