प्रताप जयंती विशेष : मोतीमगरी में सुबह 7 से सायं 7 बजे तक नि:शुल्क
उदयपुर। इस वर्ष महाराणा प्रताप की 475वीं जयंती पर मोती मगरी में अब पाएंगे चौड़ी सडक़, भव्य प्रांगण और उसके उपर अश्वारूढ़ वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा। मोतीमगरी में आने वाले पर्यटकों की सुविधा एवं श्रेष्ठ यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पुनर्निर्माण कार्यों से स्मारक भव्य एवं मनोहारी हो गया है।
महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोतीमगरी के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने जयंती पूर्व मंगलवार को सभी कार्यों का मौका मुआयना कर निर्देश दिए। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि पूर्व में प्रवेश द्वार से मुख्य स्मारक तक सिंगल रोड़ थी जिससे आवागमन में परेशानी होती थी। अब करीबन 12 फीट पुरानी रोड़ को चौड़ा कर तीस फीट तक कर दिया गया है। इससे पर्यटकों की आवाजाही में सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दशकों पुराने बंद पड़े फव्वारों को हटाकर वहां वृहद् प्रांगण बनाया गया है। मुख्य सडक़ से स्मारक की तरफ जाने वाली संकरी सीढिय़ों को भी चौड़ा कर दिया गया है। इन सभी विकास कार्यों में इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि किसी भी प्रकार की वनस्पति को हानि ना हो। जरूरत पडऩे पर कई वृक्षों का ट्रांसप्लांटेशन किया गया है। मूर्ति के समक्ष करीब 140 गुणा सौ वर्गफीट का नया प्रांगण बनाया गया है। जयंती के दौरान इस प्रांगण के दोनों तरफ तीन सौ तीन सौ फीट के दो विशाल पांडाल बनाए गए है। जिसमें करीब छह सौ लोग बैठ सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रताप की प्रतिमा के आधार स्तंभ के नीचे लगे फव्वारों को नई तकनीक से शुरू किया गया है। मंगलवार को प्रतिमा की साफ सफाई कर रंग-रोगन कर दिया गया है। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पर्याप्त छाया एवं पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त स्मारक पर पुलिस एवं एंबुलेंस की भी तैनातगी सुनिश्चित की गई है।
महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दौरान 20 मई से 22 मई तक प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक मोतीमगरी में आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इस दौरान वाहन निषेध रहेंगे। बुधवार को प्रात: 5.30 बजे वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की चेटकारूढ़ मूर्ति के समक्ष पूजा, अर्चना एवं हवन तथा आरती का कार्यक्रम रखा गया है। आरती के पश्चात सभी आगंतुकों को प्रसाद वितरित होगा। उदयपुर के समस्त नागरिकों द्वारा पुष्पांजलि देने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर आर्मी बैण्ड, पुलिस बैण्ड, बोहरा बैण्ड, पैलेस बैण्ड एवं महाराणा मेवाड़ स्कूल बैण्ड द्वारा प्रात: 6.30 से 9 बजे तक मधुर वादन किया जाएगा। स्मारक पर 20 से 22 मई तक रंग-बिरंगी रोशनी की भव्य व्यवस्था की जाएगी। स्मारक परिसर में प्लास्टिक एवं तंबाकू का प्रयोग पूर्णत: निषेध रहेगा।