विराट कवि सम्मेलन, पुष्पांजलि एवं रक्तदान
उदयपुर। क्रान्तिकारी केसरीसिंह बारहठ के पुत्र कुंवर अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ की जयन्ती एवं शहादत दिवस पर रॉयल्स ग्रुप के तत्वावधान में 23 से 24 मई को उनकी याद में विराट कवि सम्मेलन पुष्पांजली एवं रक्तदान कार्यक्रम किया जायेगा।
आयोजन सचिव विष्णु प्रताप सिंह चारण ने बताया कि क्रान्तिकारी बारहठ की जयन्ती एवं शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सुखाडिया ओडिटोरियम विश्वविद्यालय परिसर में रात्रि 08 बजे से वीर रस का विराट कवि सम्मेलन होगा। आयोजन सचिव रायल्स ग्रुप ने बताया कि 23 मई को वीर रस के विराट कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया होंगे। अध्यक्षता धरोहर प्राधिकरण के अध्याक्ष औंकारसिंह लखावत करेंगे। सीडी देवल, विशिष्टि अतिथि होंगे।
ये होंगे कवि : आयोजक रायल्स ग्रुप के श्री संजयसिंह बारहठ ने बताया कि कवि सम्मेलन में विनीत चौहान अलवर, डॉ. श्याम सुन्दर अकिंचन मथुरा, राजकुमार बादल- शक्करगढ, डॉ. कविता किरण फालना, पण्डित सुनिल व्यास मुम्बई, राहुल शर्मा उज्जेन, हिम्मतसिंह उज्जवल भारोडी, आनन्द रत्नु नागौर, छेलु प्रसुन्न बीकानेर, दिनेश बंटी शाहपुरा होंगे। सूत्रधार सिद्धार्थ देवल उदयपुर होंगे।
प्रताप सिंह बारहठ सम्मान : वर्ष 2015 का कुंवर प्रताप सिह बारहठ सम्मान सहित अभिनव नागौरी को प्रदान किया जायेगा। पुष्पांजलि व रक्तदान 24 मई को प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक टाउनहॉल पर स्वतंत्रता सेनानी बलिदानी कुंवर प्रतापसिंह बारहठ को पुष्पांजलि दी जायेगी। इसी दिन भूपाल करणी छात्रावास में रक्तदान तथा निशुल्क जांच शिविर प्रातः 10.30 बजे लगाया जाएगा।