उदयपुर। इट्स सिटी क्लिक, उदयपुर की ओर से नेपाल में आए भूकम्प पीडि़तों की सहायतार्थ मोहनलाल सुखाडि़या युनिवर्सिटी सभागार में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।
इट्स सिटी क्लिक के संचालक राम जांगिड़ ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंचन सिंह हिरन, माणिक आर्य व सत्यपाल मैढ़ ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज़ मशहूर गज़ल गायक डॉ. देवेन्द्रसिंह हिरन ने चिट्ठी ना कोई संदेश.. ग़ज़ल के साथ किया जिनका साथ तबलावादक वसीम भाई ने दिया।
एक्स्टेसी बैण्ड ने अपनी रॉकिंग प्रस्तुति से युवाओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में सुनील आर्य के अल्लाह वारियां….. गाने पर श्रोतागण झूम उठे, दीपक ने नादान परिंदे घर आजा……., प्रियांशी पालीवाल ने बेजु़बां फिर से… गानों की प्रस्तुति दी। टीडीसी अकेडमी की ओर से शानदार नृत्य ने समां बांधा। कार्यक्रम में उदयपुर के मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने आयोजक एवं प्रतिभागियों के इस प्रयास की प्रशंसा की। इस अवसर पर चेतन प्रकाश शर्मा़, डॉ. मुकेश प्रजापत, अमित जैन आदि गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के सहसंयोजक देव्यांशी आयुर्वेद एण्ड पंचकर्म हॉस्पिटल, कुन्थू मशीनरी मार्ट और सरगम म्युजि़क स्कूल थे।