काली पट्टी बांध सांसद निवास पर किया प्रदर्शन
उदयपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर 26 मई को उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा के वीआईपी कॉलोनी स्थित निवास के बाहर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त प्रदर्शन कर सांसद मीणा को ज्ञापन सौंप कर भाजपा के चुनावी वादों को जनहित में पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन के बाद सांसद ने सभी को घर पर जलपान कराया।
देहात प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि प्रदर्शन का नेतृत्व देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालसिह झाला, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया ने किया। प्रदेश कांग्रेस के देहात प्रभारी पुखराज पाराशर, शहर प्रभारी गिरीराज गर्ग, देहात सहप्रभारी अर्जुन बामनिया की मौजूदगी मंे सांसद को ज्ञापन के साथ ही सांसद द्वारा चुनाव के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में किये गये वायदो को भी याद दिलाते हुए शीघ्र उन वायदो को क्रियान्विती कराने की मांग की गई।
सांसद निवास पर पहुंचने से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष आदि फल सब्जी मण्डी कार्यालय में एकत्रित हुए जहां से फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष मोडसिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष किशन वाधवानी के साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. दयाराम परमार, नगर निगम प्रतिपक्ष पूर्व नेता दिनेश श्रीमाली, के साथ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काली पट्टी बांधकर नरेन्द्र मोदी हाय-हाय, कहां गये अच्छे दिन, बढ़ती महंगाई रोको, नारी पर अत्याचार बन्द करो, भूमि अधिग्रहण कानून वापस लो, किसानों को मुआवजा दो, युवाओं को रोजगार दो के नारे लगाते हुए हाथ में तख्तियां एवं झण्डे लेकर सांसद निवास पहुंचे। सांसद ने ज्ञापन लेने के बाद शिष्टाचारपूर्वक सभी पदाधिकारियों को निवास के अन्दर बुलाकर शांतिपूर्वक वार्ता कर संसदीय क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को सभी के सहयोग से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।