श्री महावीर युवा मंच संस्थान प्रकोष्ठ का आयोजन
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन षिविर सृजन के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. व्योम बोलिया एवं उनकी टीम ने शिविर की प्रतिभागी सभी 400 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की और फिजियोथैरेपी एवं एक्यूप्रेषर, एक्यूपंचर से उपचार विधि बताई। एक्यूप्रेषर विषेषज्ञ डॉ. बीएल सिरोया ने एक्यूपंचर एवं एक्यूप्रेषर द्वारा स्वयं चिकित्सा के गुर सिखाए।
कार्यक्रम में रणजीत सोलंकी ने योग, प्राणायाम सिखाया वहीं डॉ. कृतिका बोलिया, डॉ. बलजीत ने स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्ष दिया। अर्पित चौधरी ने एरोबिक्स एवं जुम्बा का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ की सुमन डामर, प्रमिला दलाल, कुसुम जारोली, नीता धुप्या, आषा मादरेचा, स्नेहलता वागरेचा, उर्मिला नागौरी, मंजू फत्तावत ने सहयोग दिया।