केन्द्रीय विदेश मंत्री स्वराज का उदयपुर दौरा
उदयपुर। केन्द्रीय विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलात मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर उदयपुर पहुंची और केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में यहां पर जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल मं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विहीन शासन दिया जो सबसे बड़ी उपलब्धि रही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार नियमों में पारदर्शिता व गति को लाई और संसाधन आवंटन में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए आवंटन व्यवस्था में बदलाव किया।
उन्होंने बताया कि कोयला खदानों के स्वेच्छा से आवंटन के स्थान पर नीलामी की व्यवस्था की और इसमें 10 खदानों की नीलामी से 2 लाख 50 हजार करोड़ का राजस्व अर्जित किया जबकि पूर्व में 229 खदानों के आवंटन पर सीएजी ने 1 लाख 86 हजार करोड़ का घाटे की रिपोर्ट की थी। इसी प्रकार स्पेक्ट्रम नीलामी में भी 1 लाख 70 हजार करोड़ का राजस्व अर्जित किया। उन्होंने केन्द्र सरकार को गरीबों को समर्पित सरकार बताया और गरीबों के लिए शुरू की गई लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने 65 प्रतिशत युवाओं के कौशल विकास के लिए मेक इन इण्डिया, किसानों को प्राकृतिक आपदा में राहत देने के लिए 33 प्रतिशत खराबे पर डेढ़ गुना मुआवजा देने तथा विदेश नीति के तहत भारत की प्रतिष्ठा को विश्व में पुनः स्थापित करने के प्रयासों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने यूक्रेन से 1 हजार विद्यार्थियों, इराक से 7 हजार, लीबिया से 3 हजार तथा यमन से 4500 भारतीयों के साथ 1947 विदेशियों को मुक्त कराने के प्रयास को भी सरकार की महत्वरपूर्ण सफलता बताया।
जनसभा को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के डंका दुनिया में बजाते हुए देश का स्वाभिमान लौटाने का कार्य किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मात्र 3 माह में पंचायतों के पुनर्गठन करते हुए 47 नवीन पंचायत समितियों में टीएसपी क्षेत्र को 17 पंचायतों कर सौगातें देने, 20 हजार किमी सड़कों के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने, कोटड़ा, गोगुंदा व झाड़ोल में छोटे-छोटे डेम निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति जैसे कई कार्यों की जानकारी देते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। जनसभा को सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौदड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर राजय मंत्री जीतमल खांट, जिले के समस्त विधायक, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, प्रेमसिंह शक्तावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।