विशाल बावा ने भक्तों को दिया लालन मनोरथ में आने का भावभरा आमंत्रण
उदयपुर। उदयपुर में 14 – 15 जुलाई को होने वाले लालन मनोरथ की चल तैयारियों का जायजा लेने नाथद्वारा से गोस्वामी विशाल बावा सोमवार को स्थानीय श्रीनाथ मंदिर आये।
स्थानीय मंदिर में लालन मनोरथ से जुड़े निर्माण कार्यों को देखने के आलावा मनोरथ स्थान व अन्य तैयारियों के बारे में मनोरथ समिति से जुड़े पदाधिकारियों से चर्चा की श्री लालन मनोरथ समिति के सह संरक्षक कन्नू भाई पारीख ने बताया की समिति के पदाधिकारियों ने विशाल बाबा का पुष्प मामला अर्पित कर स्वागत किया। विशाल बावा ने मनोरथ के आध्यात्मिक पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित भक्तजनो को आशीर्वाद वचनों में बताया की ठाकुर जी की महत्ती कृपा सभी भक्तों पर हुई हे , दो सो वर्ष पहले इस स्थान पर पधार ठाकुर जी ने भक्तों की मनोकामना को पूरा किया , अब पुन: दो सो वर्ष बाद यह लाभ भक्त जनों को मिलेगा , इस आयोजन में आने के लिए देश और दुनिया में बसे हजारों भक्तों की सुचना पत्र व इंटरनेट के माध्यम से मिली हे , , अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद उदयपुर के अध्यक्ष जयंती लाल पारिख ने बताया की विशाल बाबा ने तैयारियों का जायजा लेंने के बाद पर्भु श्रीनाथ जी के शयन दर्शन में आरती कर ठाकुर जी को लाड लड़ाए , विशाल बावा ने इस अवसर पर भक्तों को लालन मनोरथ में आने का भावभरा आमंत्रण दिया
इस अवसर पर नाथद्वारा मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री , नाथद्वारा स्थित नवनीत प्रिय जी के मुखिया घनश्याम बाबा , स्थानीय श्रीनाथ मंदिर अधिकारी लीलाधर पालीवाल , लालन मनोरथ समिति के सह सरक्षक कृष्ण दास पारीख , नरेंद्र कुमार पारीख गोपाल दास पारीख , अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद राजस्थान के अध्यक्ष राजेश भाई शाह ,मनोरथ समिति के प्रचार प्रमुख हेमेन्द्र श्रीमाली , रमन लाल पारीख , सुनील पारीख राकेश पारीख मंगला बेन जी आदि ने भी तैयारियों के बारे में विचार व्यक्त किये