उदयपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने उदयपुर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने पर केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का आभार जताया है।
प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तनवीरसिंह कृष्णावत ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से प्रकोष्ठ की मांग थी जिसे अब मूर्त रूप मिल पाया है न सिर्फ उदयपुर के मार्बल व्यापारियों बल्कि संभाग के आदिवासी लोगों को भी जयपुर-जोधपुर जाकर पासपोर्ट बनवाने की अनावश्यक खर्चीली प्रक्रिया से राहत मिलेगी।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी ने समय-समय पर सांसद, विदेश मंत्री एंव अनेक उचित प्लेटफॉर्म पर उदयपुर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जाने को लेकर ज्ञापन दिया। इस अभियान में हर शहरवासी का अमूल्य योगदान रहा। केन्द्र् के खुल जाने पर विदेश जाने वालों को काफी लाभ मिलेगा।