जीती राष्ट्रीय स्पर्धा, अब जाएंगे थाइलैंड
उदयपुर। कथक आश्रम के बाल कलाकारों ने इस बार पुनः नेशनल कॉम्पीटीशन में जीत हासिल कर इन्टरनेशनल डांस कॉम्पीटीशन थाइलैंड में अपनी कथक कला को प्रदर्शन करने की जीत हासिल कर ली।
कथक आश्रम की निर्देशिका चन्द्रकला चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पूणे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता 21 मई से 1 जून में कथक आश्रम के कलाकारों ने जीत हासिल की। कथक माइनर ग्रुप माही डूंगरवाल, नियति व्यास, मान्या मुन्दड़ा, वरणी गोड़, श्रीया राव, तेन्जिल नागदा, हिमशिाखा पोटलिया, मनस्वी बाछीवाल प्रथम रहे। कथक जूनियर ग्रुप में प्रथम व उप कथक में तृतीय स्थान-श्रेया मेहता, कांची बंसल, महक पटेल, इशिका चौधरी, यशा मांडावत, श्रेष्ठा माहेश्वरी, इशिता जैन, खुशी दुग्गड़, अनन्या बाछीवाल, धृति व्यास, कथन सिनियर एकल में निमिशा भाटी प्रथम स्थान व मॉडर्न डांस एकल में विशाल चौधरी व कथक नृत्य एकल में वरूणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ये सभी कलाकार 25 से 31 दिसम्बर तक थाइलैंड में आयोजित इन्टरनेशनल डांस कॉम्पीटीशन ‘ग्लोबल हॉरमोनी 2015’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कथक में तबले पर संगत नारायण गंधर्व ने व हारमोनियम पर दिनेश वर्मा ने दी।