उदयपुर। शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने के उद्धेश्य को लेकर पिछले 2 वर्षों से कार्यरत युवा संगठन पुकार के युवाओ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय में मनाया गया।
पुकार के संस्थापक भुवनेश ओझा ने बताया कि आज विश्व के हर कोने मे पर्यावरण की दुर्दशा को लेकर कई ठोस कदम उठाए जा रहे है व अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर भी यह मुद्दा काफी उठाया जा रहा है। एवं पुकार विज्ञान महाविद्यालय मे मिनी-फॉरेस्ट (शहरी-जंगल) के विचार पर कार्य कर रहा है जिसके तहत विभिन्न प्रकार के फलदायक व जैव-विविधता को बढ़ावा देने वाले पेड़ो के पौधे लगाए जा रहे है जिससे शहर के नागरिकों को प्राणदायक ऑक्सीज़न गॅस शुद्ध रूप से मिल सकेगी एवं शहर के बढ़ते प्रदूषण पर भी विराम लगाया जा सकेगा।
संगठन में पिछले एक साल से जुड़े हुये सदस्य नितिन के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर टीम द्वारा पहले लगाए गए 100 से ज्यादा पौधों की सुरक्षा व देखरेख सुनिश्चित की गई और मिनी-फॉरेस्ट को आगे बढाते हुए 15 पौधे लगाए गए। इस अवसर को टीम के मोनिका, ऋषभ, दिव्या, हर्षवर्धन, चुनित, रोहन, प्रांजल, पुष्कर, भिनी, हिमांशु, छवि, विकास, जिज्ञाशु, शुभम इत्यादि सदस्यो ने सफल बनाया।