उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ की ओर से महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में लगाये जा रहे छाछ वितरण शिविर के साथ ही आयोजित की जा रही एक सोच स्वच्छता की ओर विषयक प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि समाज सेवी हरीश सोनी (जैन) थे जिन्होंने प्रथम प्रतिभा जोशी व द्वितीय अन्नू कुमारी को पुरूस्कृत किया।
प्रतिभा जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिये। स्वच्छता के लिए सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिये। द्वितीय रही अन्नू कुमारी ने कहा कि कचरा-कूडे दान में डाले। कचरे का रिसाइकिलिंग में उपयोग किया जाना चाहिये। प्रत्येक नागरिक को ईमानदारी से इससे जुडऩा चाहिये।
प्रवक्ता प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इस अवसर पर मीना मेहता, वर्षा पुरोहित, लीला, दीपिका पारीख, भारती पारीख, चांदमल कच्छावा, कविता भण्डारी, आरआरसी भण्डारी, विमला खडग़ावत ने तिमारदारों को छाछ वितरण में सहयोग किया।