वरीयता सूची में 13 स्थानों पर बेटियां
उदयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को घोषित दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में जिला स्तरीय वरियता सूची में उदयपुर की मनीषा डामोर व सराड़ा के विकास पटेल वरियता सूची में प्रथम स्थान पर रहे। जिले का परीक्षा परिणाम 69 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम देने में जिले के सरकारी विद्यालय इस बार फिसड्डी साबित हुए। वरियता सूची में केवल एक ही छात्र सरकारी विद्यालय का स्थान बना सका।
जिले में 23 विद्यार्थियों की वरियता सूची में इस बार हरिदासजी की मगरी स्थित बीवीएम स्कूल की मनीषा डामोर व नियोवेली इंटरनेशनल सी.सै. स्कूल चावण्ड (सराड़ा) के विकास पटेल ने 576 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर ज्ञान मंदिर स्कूल के हर्ष परिहार रहे जिन्होंने 573 अंकों के साथ 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर रही महावीर विद्या मंदिर की अनवीक्षा डामोर 570 अंकों के साथ 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
सरकारी विद्यालय इस बार पर परीक्षा परिणाम देने में फिसड्डी साबित हुए। वरियता सूची में निजी विद्यालयों का दबदबा रहा। वरियता सूची में शामिल 23 विद्यार्थियों में से केवल एक छात्र ही वरियता सूची में स्थान बना पाया। गत तीन वर्षों की तुलना में जिले में इस बार का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम के 22 विद्यालयों में परिणाम शत-प्रतिशत रहा।