उदयपुर. गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक के प्रबन्धन संकाय के अन्तर्गत आने वाले एमबीए प्रोग्राम में इस बार अधिकतम विद्यार्थियों को दो से अधिक कम्पनियों ने जॉब ऑफर दिये।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हेड अरविन्दसिंह पेमावत ने बताया कि जिन छात्रों का विभिन्न कम्पनियों टीवीएस मोटर कम्पनी, एक्सिस बैंक, लुपिन फार्मा, एपिक रिचर्स प्राईवेट लिमिटेड, अग्रवाल पैकर्स एण्ड़ मूवर्स लिमिटेड़, कोगनस टेक्नोलोजी लिमिटेड, कोडेक्स इनफोसोलुशन्स एवं आर्कगेट जैसी कम्पनियों में चयन हो चुका है। उन्होंने बताया कि बी. टेक एवं एमसीए विद्यार्थियों का जिन कम्पनियों में अभी तक चयन हुआ उनमें आईबीएम, टीसीएस, टेक महिन्द्रा, विप्रो टेक्नोलोजी, इन्डिज सर्विसेज, भारतीय सैना, मर्चेंट नेवी, जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड, जौन एनर्जी, एबेलोन एनर्जी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, इलिट इन्फैमेटिक, सि-डैक, वी.सपोर्ट- एल एल सी, पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स, ई-कनेक्ट सोलुशन्स, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ग्रेडमेनर लिमिटेड, इन्फ्रासोफ्ट लिमिटेड, एम्फेसिस एवं सीटीसीआई कार्प इत्यादि हैं। इसके अतिरिक्त गिट्स के विद्यार्थियों को समर ट्रेनिंग के अन्तर्गत 20 हजार रुपए तक का स्टाइपेन्ड दिया जा रहा हैं। देश की नम्बर 1 पैकर्स कम्पनी अग्रवाल पैकर्स एण्ड़ मूवर्स के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एमओयू हुआ जिसमें उनके द्वारा प्रथम वरीयता जॉब के लिए गीतांजली ग्रुप की दी जायेगी।