दसवीं पास पश्चात डिप्लोमा इंजीनियरिंग प्रवेश प्रारम्भ
उदयपुर। राजस्थान के समस्त राजकीय एवं निजी पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में डिप्लोमा इंजी. प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से आरम्भ होगी। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान सरकार ने ऑन लाईन आवेदन आमन्त्रित किए है। प्रवेश मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे।
प्रवेष के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं में पैतीस (35) प्रतिषत अंक के साथ उत्तीर्ण होना है। उदयपुर विद्या भवन पॉलीटेक्निक के प्राचार्य डा. अनिल मेहता ने बताया कि ऑन लाईन आवेदन पत्र एवं विकल्प पत्र www.polyadm.com पर भरे जा सकेगे।
आवेदन की अन्तिम तिथि 9 जुलाई 2015 है। आवेदन शुल्क तीन सौ रूपये ई मित्र के माध्यम से 8 जुलाई तक जमा करवाए जा सकेगे। विद्यार्थीयों को सलाह है कि वे ऑन लाईन आवेदन की र्निधारित प्रक्रिया का पालन करे।