पहला अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस, आज की आवश्यकता है योग : जाट
उदयपुर। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम पद्धति है और आज की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति नियमित रूप से योग करते हुए जीवन को निरोगी बनाएं।
प्रो. जाट रविवार को यहां नगर निगम प्रांगण टाउन हॉल परिसर में पहले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आज समूचे विश्व में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में हर भारतवासी प्रण लेते हुए स्वस्थ जीवन की सौगात देने वाले योग को अपने जीवन का अंग बनाएं।
अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री एवं गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने की जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा, सीकर विधायक झाबरमलसिंह खर्रा, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल, जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, समाजसेवी दिनेश भट्ट थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों के हाथों भगवान धंवतरि का स्मरण कर दीप प्रज्वलन से हुआ।
समारोह के आरंभ में नोडल अधिकारी एवं सदस्य सचिव आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. किशोरचन्द्र पाठक ने स्वागत उद्बोधन देते हुए योग दिवस के आयोजन की महत्ताआ पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर डॉ. आरएन बैरवा, एडीएम ओपी बुनकर, हिम्मतसिंह बारहठ, डॉ. सजीव टाक, प्रो. महेश दीक्षित, किशोरचंद्र पाठक व गौरीशंकर इंदौरिया ने तिलक लगाकर व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।
इन्होंने कराया हजारों को योगाभ्यास : अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह में दो अलग-अलग मंचों पर दक्ष प्रशिक्षकों ने यौगिक क्रियाओं का पूरी कुशलता के साथ अभ्यास कराया। आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. किशोरचन्द्र पाठक व जिला समन्वयक डॉ. शोभालाल औदिच्य के निर्देशन में योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित, डॉ. राजीव भट्ट, कुलदीप अग्निहोत्री, हेमराज, मुकेश पाठक व दमयंती ने 32 मिनट के मिनट-टू-मिनट योग क्रियाओं को प्रदर्शित किया। समारोह में योग की आकर्षक कमेंट्री आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. विद्या आचार्य ने की। समारोह का संचालन बीना चित्तौंड़ा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म सांसद अर्जुनलाल मीणा ने अदा की।
20 मिनट तक शीर्षासन : योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह दौरान मुख्य मंच पर शहर के दो युवाओं द्वारा लगातार 20 मिनट तक शीर्षासन मुद्रा में रहने का प्रदर्शन करते हुए लोगों को रोमांचित कर दिया। इन युवाओं ने संपूर्ण समारोह दौरान बिना किसी विचलन के शीर्षासन में रहकर मौजूद हजारों लोगों में योग के प्रति अपनी श्रद्धा को उद्घाटित किया।
संयम ने किया सम्मोहित : अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह में हजारों लोगों के बीच योगाभ्यास करता सात वर्षीय बालक संयम जैन लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। कक्षा दूसरी में अध्ययन करने वाले संयम ने समारोह दौरान समस्त यौगिक क्रियाओं को निर्देशानुसार पूर्ण कर अन्य योगाभ्यासियों को सम्मोहित किया वहीं हर उम्र के लोगों के लिए योग दिवस की महत्ताज को उजाकर किया।
योग का मेला : उदयपुर में पहले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत नगर निगम प्रांगण में अलसुबह ही हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। एक साथ हजारों लोगों के नगर निगम के विभिन्न द्वारों से यहां पहुंचने की स्थिति पर ऐसा लग रहा था मानों यहां पर योग का मेला लगा हो। बड़ी संख्या में महिलाएं भी यहां पहुंची और योगाभ्यास किया।
3 हजार एनसीसी केडेट्स ने किया सामूहिक योग : अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर के भण्डारी दर्शक मण्डप में एक साथ 3 हजार से अधिक एनसीसी केडेट्स ने योगाभ्यास किया। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर रवीन्द्र ठुकराल के निर्देशन में राजसमंद, उदयपुर, अजमेर जिले के एनसीसी केडेट्स ने योगाभ्यास किया और स्वस्थ जीवन का संदेश आत्मसात किया। इस मौके पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट तथा जिला प्रभारी व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी शिविर का अवलोकन किया और केडेट्स की हौंसला अफज़ाई की।