उदयपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के 62वें बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी उदयपुर के कार्यकर्ताओं ने सुरजपोल स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पूष्पांजली कर उनके आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने एवं राष्ट्र, समाज व संगठन की सेवा करने का संकल्प किया।
आरम्भ में जहां हुये बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अमर रहे – अमर रहे के गगनभेदी नारों के बीच भाजपा शहर जिला उदयपुर के कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जलाभिषेक कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात पुष्पांजली अर्पित कर उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगो का स्मरण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किये। शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, मण्डल प्रभारी कुंतीलाल जैन, निर्माण समिति के पारस सिंघवी, मण्डल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल, मनोहर चौधरी, महामंत्री विष्णु प्रजापति, पंकज भण्डारी, लव बागड़ी, सपना कुर्डिया, अनिल अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन महामंत्री विष्णु प्रजापति एवं धन्यवाद व आभार डॉ. मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल ने दिया।