उदयपुर। उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन एवं उदयपुर टेक्स बार चेरिटेबल सोसायटी के 64 वं स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम शनिवार से प्रारम्भ होंगे।
एसोसिएशन के सचिव दिनेश कोठारी ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को हिरणमगरी से. 14 सिथत आईसीएआई भवन में सांय साढ़े पंाच बजे से तकनीकी एवं सामान्य सत्र आयोजित होंगे। तकनीकी सत्रों में केपिटल गेन्स अन्डर द इनकम टेक्स एक्ट,1961 विद रेलेवेन्ट केस स्टडीज एवं टेक्सेशन ऑफ बिल्डर एण्ड डवलपर अन्डर द राजस्थान वैट एक्ट 2003 को देवेन्द्र पूंजावत, राकेश लोढ़ा, व राकेश मेहता संबोधित करेंंगे। सामान्य सत्र में योग गुरू देेवन््रद अग्रवाल तनाव प्रबन्धन एवं व्यवसाय के लिए योग विषय पर जानकारी देंगे।
सोसायटी के सचिव यशवन्त कोठारी ने बताया कि रविवार प्रात: 6 बजे फतहसागर ऑवर फ्लो छोर पर सदस्य परिवारों के लिए रन फॉर हेल्थ विषय पर एक दौड़ आयोजित की जाएगी। दौड़ के विजेताओं को आकर्षक पुरूस्कारों से पुरूस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सदस्यों के लिए वहीं पर मेडीकल चेकअप केम्प भी लगाया जाएगा। जिसमें लिपिड प्रोफाईल,हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर सहित अनेक प्राकर जंाचे की जाएगी। केम्प में जीवन ज्योति हॉस्पीटल के चिकित्सकों की टीम सहयोग करेगी। सम्मिलित होने वाले नये सदस्यों का सम्म्मान किया जाएगा। स्मार्ट कार्ड फोल्डर का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे।