उदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मुख्यालय के तत्वावधान में राबाउमावि सेक्टर 4 हिरण मगरी उदयपुर में आयोजित 37 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समारोह पूर्वक समापन हुआ।
शिविर के दौरान विभिन्न विषयों की निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई। सीओ (गाइड) रेखा शर्मा ने बताया कि अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि सुरेशचन्द्र खटीक अध्यक्षता मानमहेन्द्रसिंह भाटी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त थे। मुख्य अतिथि सुरेशचन्द्र खटीक ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन द्वारा संचालित इस ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर छात्र छात्राओं ने विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अध्यक्षता करते हुए भाटी ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से ग्रीष्मावकाश में यह शिविर आयोजित कर अधिकाधिक छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। मण्डल स्तर पर करीब 1500 स्काउट गाइड व छात्र छात्राऐं प्रशिक्षण प्राप्त किया है। शिविर में सिखाई गई विभिन्न कलाओं की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका मुख्य अतिथि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस शिविर में सिलाई, कढाई, मेहन्दी, ब्यूटीशियन, घरेलु साज सज्जा, पेन्टिग, नृत्य, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, इग्लिश स्पोकन आदि का प्रशिक्षण डिम्पल नागदा, आरती गुप्ता, पिंकी गिरी, पूनम गिरी ओशी दत्त आदि प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया।