उदयपुर। एसआर बिल्डहोम, पीआईएमएस तथा वंडर क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एसआर बिल्डहोम प्रीमियर लीग के तहत आज खेले गये पहले मैच मे गोल्ड किंग्स पर पीआईएमएस ने विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया।
किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर मे 218 रन बनाए। इसमें निखिल सचदेव ने 97 किंचित भाटी ने 51 मोहित भारद्वाज ने 49 रन बनाए। गिरिजाशंकर मेनारिया ने 2 विकेट लिए। जवाब में पीआईएमएस इंडियन ने 220 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें हर्षवर्धन ने 102 व निशान्त शर्मा ने 71 रन नाबाद बनाए। पीआईएमएस ने यह मैच 8 विकिट से जीत प्राप्त की । दूसरे मैच मे पाहवा नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 35 ओवर मे 252 रन बनाए । जिसमे निखिल शुक्ला ने 111 रन बनाये जिसमे 7 छक्के व 8 चौके अनिरुध सिह ने 59 रन बनाए । जवाब मे डी के डेयर वेज ने 192 रन बनाए । जिसमे यशवतं डाँगी ने 59 रोहित मोर्य ने 54 व तुषार गुर्जर ने 26 रन बनाए । पाहवा नाइट राइडर्स के सुमित गोयल ने 4 व अनुज पालीवाल ने 3 विकिट लिए । पाहवा नाइट राइडर्स ने यह मैच 60 रन से जीत लिया । पहले मैच के मेन ऑफ द मैच पी आई एम एस के हर्ष वर्धन व दूसरे मैच के मेन ऑफ द मैच पाहवा नाइट राइर्ड्स के निखिल शुक्ला को उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य राजैन्द्र जैन ने दिया। 27 जून को पाहवा नाइट राइडर्स के डी के डेयरवेज के बीच क्वाजलीफाइ मैच खेला जाएगा। जो टीम जीतेगी वह फाइनल में प्रवेश करेगी।